Ind vs Eng: Rishabh Pant blistering knock of 77 runs with 7 sixes and 3 fours | वनइंडिया हिंदी

2021-03-26 351



India wicketkeeper-batsman Rishabh Pant celebrated his return to the ODI side with a blazing fifty off just 28 deliveries in the ongoing 2nd ODI against England in Pune. Pant, who is playing his first ODI since January 2020, backed his match-winning performances in the Test and T20I formats with his 2nd ODI fifty.


ऋषभ पंत के लिए यह साल बहुत ही अच्छा जा रहा है। चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह आज कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत को टीम में खिलाया और उन्होंने 28 गेंदो में अर्धशतक जड़कर अपने 50 रन पूरे कर लिए।ऋषभ पंत ने 1 साल बाद अर्धशतक जमाया है। आखिरी बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जमाया था जब टीम भारत दौरे पर आयी थी। पंत ने 39 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 7 छक्के ठोके। केएल राहुल और पंत के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई।



#IndvsEng #2ndODI #RishabhPant